भारत की टॉप फाइव सुरक्षित कारें India’s top 5 safest cars

बात हो कार खरीदने की तो उसमें कौन से ऐसे जरूरी फीचर्स है India’s top 5 safest cars जो आप सबसे पहले चेक करना चाहेंगे। जी हां हम में से सभी लोगों का पहला जवाब होगा कि कार की सेफ्टी ।भारत जैसे देशों में यह सेफ्टी फीचर और भी बहुत जरूरी हो जाता है क्योंकि रोड हमारे खराब है, हमारे रोड विभिन्न जगह चैलेंजिंग है और साथ-साथ हमारे यहां ड्राइविंग का नियम और कानून को फॉलो करना हर कोई अपनी जिम्मेदारी नहीं मानता ।ऐसे में अपने और अपने परिवार की सेफ्टी के लिए कर में सबसे पहले हम उसके सेफ्टी रेटिंग को प्रीफर करेंगे।

India’s top 5 safest cars

भारत की टॉप फाइव सुरक्षित कारें India’s top 5 safest cars स्टारलाइट की बात करें तो इनका सेफ्टी पैरामीटर बहुत ही हार्ड है ।और इस हिसाब से भारत के सभी कर कंपनी को जीरो नंबर मिलने वाले हैं परंतु ग्लोबल एमकैप आर्गनाइजेशन कंपनी ही आज हर जगह एक्सेप्टेबल ज्यादा हुई है और ग्लोबल एनकैप कंपनी की रेटिंग से आज हम अपने भारत की कारों की सेफ्टी रेटिंग के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

India's top 5 safest cars mahindra

कंपनी द्वारा कारों को चेक करने के लिए इनमें अंदर डमी पुतलों को सीट पर बिठाया जाता है ।साथ ही साथ चाइल्ड कैरी बैग्स भी कार में रखे जाते हैं और कारों को विभिन्न स्पीड में आगे टक्कर कराई जाती है, साथ ही साथ कारों की बगल में भी टक्कर करायी जाती है। [India’s top 5 safest cars]कार के पीछे में टक्कर कराई जाती है ।और बाद में उन पुतलों को निकाल करके यह देखा जाता है कि इंजरी कितनी हुई है, कितनी डीप है या कितनी हल्की हैं ,बचने की संभावना कितनी है और कार की सेफ्टी फीचर्स को चेक किया जाता है साथ ही साथ कार्स के एयरबैग के साथ-साथ कर के और सभी सेफ्टी फीचर्स जो कंपनी क्लेम करती है उसे भी साथ ही साथ चेक किया जाता है और ओवरऑल एक रेटिंग के फॉर्म में कार को रेट किया जाता है।

TATA PUNCH

India's top 5 safest cars

सेफ्टी रेटिंग में सबसे पहली लिस्ट पर जो गाड़ी आती है वह हमारे टाटा पंच है। इस गाड़ी में माइंड ब्लोइंग फीचर्स के साथ-साथ इसकी सेफ्टी पर भी कंपनी ने बहुत ध्यान दिया है। कार के कंपैक्ट डिजाइन के साथ-साथ इसकी सेफ्टी प्रोटोकॉल से कंपनी ने किसी प्रकार से समझौता नहीं किया और रही बात टाटा की तो इसकी बिल्ड क्वालिटी अपने आप में ही एक मिसाल है जो हमको अनेक जगह पर एक्सीडेंट के समय भी दिख जाती है। [भारत की टॉप फाइव सुरक्षित कारें] कंपनी ने इसे 16.45/17 प्वाइंट्स दिए हैं जो की 4 और 5 स्टार रेटिंग लेकर के आती है इसकी वजह है ड्यूल एयरबैग सेंसर अब्द ईवीएस पार्किंग लाइट सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जो इस कार को और भी यूनिक बनाते हैं।

Mahindra XUV300

महिंद्र एक्सयूवी एक कंपैक्ट SUV है और इस बात की खुशी है कि महिंद्रा ने भी अपनी कार्स की सेफ्टी पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है। इस कार्य को भी ग्लोबल एंड कैप की तरफ से 16.45/17 मार्क दिए गए हैं जो कि इस 5*** रेटिंग देते हैं।

TATA ALTROZ

India's top 5 safest cars tata

टाटा ने अपने अल्ट्रोज हैचबैक सेगमेंट में फिर से यहाँ बाजी मारी है तथा ग्लोबल NCAP के द्वारा 64किमी/आवर किलोमीटर पर आवर की स्पीड से टेस्टिंग में इस 16.12/17 मार्क दिए गए हैं और यह गाड़ी भी भारतीय बाजारों में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

TATA NEXON

India's top 5 safest cars

भारतीय बाजारों में पहले मेड इन इंडिया कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा ने Nexon को लांच किया था तथा इस गाड़ी में पहले ही कंपनी ने फाइव स्टार रेटिंग की क्लेम की थी तथा ग्लोबल एंड कैप की फाइनल टेस्टिंग में भी इसे फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की गई थी यह गाड़ी कई सारे सेगमेंट पर उपलब्ध है। जिसमें कंपनी ने इसके पेट्रोल तथा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी सेफ्टी से कोई कंप्रोमाइज नहीं किया है।

Mahindra XUV 700

India's top 5 safest cars

बात करें लग्जरियस गाड़ियों की सेगमेंट में वहां पर महिंद्रा की 7 सीटर XUV 700 ने कमाल किया है तथा महिंद्रा के xuv700 ने ग्लोबल NCAP टेस्टिंग में फाइव स्टार रेटिंग को प्राप्त किया ग्लोबल NCAP कंपनी ने इस 16.02/17 मार्क दिए हैं तथा इस गाड़ी में फाइव एयर बैग्स, चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स और तमाम EBS,EBD, ड्राइविंग सेंसर इस गाड़ी में उपलब्ध है जो इस गाड़ी को बहुत ही खास बनाते हैं और भारतीय बाजारों में इसे बहुत ही पसंद किया जा रहा है।

ALSO READ: Tata Harrier EV 2025 launch date in India, Price, Specifications

ALSO READ: How does car immobilizer system works

Related Stories