Maruti ने लांच किया किफायती कार CERVO कीमत 2.70 लाख से शुरु की है।

Maruti ने लांच किया किफायती कार CERVO:जी हाँ,आपने सही सुना, यदि आप भी ALTO के दाम में SUV जैसा अनुभव लेकर कुछ तूफानी रोमांच रखने के शौकीन हैं तो Maruti की Cervo आपके लिए परफेक्ट रहने वाली है।

maruti suzuki cervo price

आइए जानते हैं Maruti CERVO कार से जुड़ी कुछ खास जानकारी

इंजन और परफार्मेंस- कंपनी ने CERVO में 1.0 लीटर का K-Series का पेट्रोल इंजन दिया है जो 67 bhp की पावर और 90 Nm का टार्क जेनरेट करता है।

Maruti CERVO Transmission Option

कंपनी ने CERVO को 5 गियर ट्रांसमिशन के साथ साथ आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ भी लांच किया है।

माइलेज -aruti CERVO

CERVO कार में कंपनी ने शहरी इलाकों के लिए 20 kmpl की माइलेज क्लेम की है ।और हाईवे की बात करें तो कंपनी ने 23.5 kmpl की माइलेज को क्लेम किया है। साथ ही साथ 30 लीटर की बड़ी फ्यूल टैंक होने से इस कार से लंबा सफर करना और भी आसान होगा।

Maruti Cervo एडवांस फीचर्स

कंपनी ने इस कार में ABS,EBD,7 इंच टच इंफोटेन्मेन्ट सिस्टम,एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले सपोर्ट दिया गया है। यह कार रियर कार सेंसर,रिवर्स कैमरा के साथ स्पीड लिमिट अलार्म से भी लैस होगी।इसके साथ ही कार में keyless entry aur push button Start system भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए डुअल ओयरबौग सिस्टम के कार में मौजूद है।

maruti cervo ebd brake system

कीमत और फाइनेंस

कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 2.70 लाख से शुरू की है जिसे 30 से 50000 डाउन पेमेंट देकर 3 से 5 साल की आसान किस्तों में लाया जा सकता है।

Disclaimer:  यह लेख Maruti Cervo की आधिकारिक स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के आधार पर लिखा गया है। कृपया कार खरीदने से पहले अधिकृत डीलर से सभी फीचर्स और कीमत की पुष्टि कर लें।

Also Read: A Look at Tata Harrier Stealth Edition costs Rs. 25 lakh

Related Stories