Launch होने वाली है KIA CERENS 7-SEATER FACELIFT, ERTIGA को देगी टक्कर

Launch होने वाली है KIA CERENS 7-SEATER FACELIFT, ERTIGA को देगी टक्कर  Hello दोस्तों ! अगर बात करें Maruti ERTIGA की तो इस गाड़ी को मिडिल क्लास फैमिली ने बहुत ज्यादा पसंद किया है। इस गाड़ी के सेवन सीटर कैपेसिटी साथ ही साथ स्मूद ड्राइविंग परफॉर्मेंस और रिलायबिलिटी भारतीय बाजारों में बहुत अच्छी साबित हुई है। बात करें भारतीय मिडिल क्लास परिवारों की तो यह एक बजट कार होने के नाते भारतीय बाजार पर अपना दबदबा भी कायम कर चुकी है । हर कमर्शियल व्हीकल लेने वाले की यह कर अभी तक की फेवरेट बनी हुई है।

KIA CERENS

 

लेकिन जल्द ही भारतीय बाजारों में इस कार का दबदबा कम होने वाला है क्योंकि एक नई सेवन सीटर कार KIA की तरफ से CERENS जल्द ही उसका FACELIFT VERSION लांच होने वाला है। जिसमें बहुत सारे नए सेफ्टी फीचर्स ,बहुत सारे नए एडवांस्ड टेक्निक्स और ढ़ेर सारे बेटर ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी इंक्लूड किया गया है ।जो की एक MPV कार है लेकिन देखने में किसी भी तरह से SUV से कम नहीं लगती। और बात कर ले PRICE RANGE की तो लगभग ERTIGA के ही रेंज में किया ने इस कार को लॉन्च करने का फैसला किया है । जो कि बजट वाले फैमिली लोगों के लिए एक बेहतरीन कर साबित होने वाली है।
दोस्तों यह कार कोई और नहीं KIA की CERENS है। जब से यह कार भारतीय बाजार में लांच हुई थी तभी से इस कार का तहलका भारतीय बाजारों में मच गया था। यह कार बजट में तो आती ही थी साथ ही साथ MPV कार सेगमेंट होने के बावजूद भी इस कर के सारे लोग बिल्कुल SUV जैसे थे।
इसी कारण यह कार इंडियन मार्केट में बहुत चली और इसी कारण से अब कंपनी की तरब से इसका एक FACELIFT VERSION भी आने वाला है।
तो बात करने वाले हैं आज 2025 में लांच होने वाली KIA कि CERENS FACELIFT कब तक है भारतीय बाजार में आएगी? क्या-क्या नए फीचर्स कंपनी में और ऐड किये है? और यह कर आपको कितने तक पड़ने वाली है? साथ ही साथ इस नए कार में आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को कैसे ENHANCE किया जाएगा ?
जानते हैं इस लेख में पूरी जानकारी!!

Exterior changes

बात करें इस गाड़ी के एक्सटीरियर लुक्स की तो यह पुरानी CERENS का ही नया FACELIFT VERSION है इसलिए कंपनी ने इसके बाडी डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया है। परंतु बात करें COSMETICS की तो कंपनी ने FACELIFT VERSION में फ्रंट हेडलाईट की डिजाइन में बदलाव किया है,साथ ही आपको DRL’s देखने को मिलते हैं,साथ ही पूरा फ्रंट फेसिया इसका चेंज किया जाने वाला है,फ्रंट ग्रिल से लेकर बंपर तक sleek carvy design को अपनाया गया है। कार में आपको नये Alloy wheel का डिजाइन देखने को मिलेगा,back lights और back bumper का डिजाइन भी चेंज होने वाला है।कंपनी ने rooftops को भी शामिल किया है।

Interior changes

बात करें कि कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में क्या क्या बदलाव किए हैं तो डैशबोर्ड और एसी वेंट पूरी तरह से अलग देखने को मिलने वाला है। Dual tone interior थीम,कलर कांबीनेशन में बदलाव देखने को मिलने वाला है।डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल display system के साथ ही 12.3 इंच का इंफोटेन्मेन्ट सिस्टम देखने को मिलने वाला है।Panromic sunroof भी देखने को मिलेगी। इस कार के टाप वेरिएंट में वेंटीलेटेड सीट,वन टच रिलैक्स और एडजस्टमेंट सीट भी देखने को मिलेंगी। कंपनी ने इसके इंटीरियर डिजाइन को एक next level करके दिया है।

KIA CERENS

कंपनी ने ड्राइविंग कम्फर्ट के साथ ही पैसेंजर कम्फर्ट पर भी फोकस किया है। हर सीट के पास सी-टाईप चार्जिंग, बटन एडेड फोल्डिंग मिडिल सीट,6 और 7 सीटर डिजाईन,कम्फर्टेबल leg rooms भी दिया है।

Safety features

कार में कितना भी charm हो लेकिन जब तक उसके safety features पर बात न हो तब तक सब कुछ अधूरा सा रहता है ।

कार में 6 एयरबैग, ईएक्स ईलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आगे और पीछे motion sensors,360 degree कैमरा के साथ Alexa फीचर्स को एड किया गया है।ABS और EBD इसकी स्टेबिलिटी को इंप्रूव करने वाले हैं।

क्रैश टेस्ट में भी इस कार को 4 या 5 स्टार रेटिंग मिलने की संभावना है l

Engine capacity

इस कार में 1.5 लीटर का natural Aspirated petrol engine और 1.5 लीटर का turbo charged petrol engine देखने को मिलने वाला है।1.5 लीटर का डीजल इंजन भी देखने को मिलेगा। कार मैनुअल और आटोमेटिक दोनों सेगमेंट में उपलब्ध होगी।

इस कार में turbo petrol 6 speed AMT gearbox के साथ ही 7 speed DCT भी देखने को मिलेगा ।

Car Price- जहाँ तक उम्मीद जतायी जा रही है इस KIA CERENS की EX- SHOWROOM कीमत 11- 11.50 लाख से शुरु होने वाली है।

Also Read: Maruti Suzuki Records Close To 2 Lakh Unit Sales In Feb 2025

Also Read: Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV Car, Brilliant Performance and Mileage

Related Stories