कश्मीर की वंदे भारत: बर्फीली वादियों में स्विट्ज़रलैंड जैसा सफर

भारतीय रेलवे कश्मीर में एक नया इतिहास रचने जा रहा है। अभी तक लोगों के लिए कश्मीर रेलमार्ग जो मात्र एक कल्पना थी वह अब भारतीय रेलवे के इंजीनियर्स ने साकार करके दिखाया है ।अब आप वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों से कश्मीर की महान हिमालय की खूबसूरत वादियों का नजारा ले सकते हैं ।जल्द ही कश्मीर तक के लिए नई ट्रेनों के परिचालन के लिए प्रधानमंत्री द्वारा हरी झण्डी दिखाई जा सकती है।

कश्मीर तक दौड़ेंगी भारतीय ट्रेनें: पूरी जानकारी

जैसा कि आपको पता है भारत में जम्मू और कटरा अभी तक रेलवे के मुख्य मार्ग से जुड़े थे तथा कटरा पर जाकर के तमाम ट्रेनें रुकती थी क्योंकि इसके आगे के मार्ग बहुत दुर्गम है और रेलवे का विस्तार आगे नहीं हो पाया था ।परंतु कश्मीर के विकास के क्रम में तथा लोगों की सहूलियत के लिए तथा पहाड़ी मार्गों के जोखिम को कम करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने अपने संकल्प से बड़े-बड़े हिमालय के पहाड़ों को भी छोटा कर दिया है और सुरंगों व पुलों के द्वारा अब ट्रेन मार्ग को सीधे हमारे कश्मीर-बारामुला-बनिहाल से जोड़ दिया गया है। यह कार्य आसान नहीं था तथा इसे कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद प्राप्त किया गया है। बीते दिनों कटरा बनिहाल रेलवे मार्ग पर रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा 8 डिब्बों की गाड़ी को 110 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से दौड़ाया गया तथा महीने भर में पांच ट्रायल इस रूट पर किए जा चुके हैं। तथा रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने ट्रेनों को अधिकतम 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस ट्रैक पर चलने की अनुमति प्रदान कर दी है।

विश्व का सबसे ऊंचा पुल

आपको बताते चलें कि कटरा उधमपुर बनिहाल रेलवे परियोजना को बनाने के क्रम में भारतीय रेलवे ने ढ़ेर सारे कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं । बर्फ से ढके पहाड़ और वादियां, वंदे भारत का सफर होगा यादगार जिसमें कश्मीर में चिनाब नदी पर बनने वाला विश्व का सबसे ऊंचा आर्च पुल शामिल है ।यह रेल परियोजना 272 किलोमीटर लंबी होगी तथा इसमें 12.7 किलोमीटर के सुरंग का भी निर्माण किया गया है साथ ही केबल आधारित पुलों पर भी बनाया गया है।कश्मीर की वंदे भारत होगी बेहद खास

वंदे भारत एक्सप्रेस ने पूरी देश में एक नया यात्री सुविधा का अध्याय जोड़ा है। साथ ही इन ट्रेनों में यात्रियों का दिल भी जीता है परंतु दुर्गम रास्ता एवं अत्यधिक ठंड वाले कश्मीर में वंदे भारत में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं । जिसमें उसकी विंडशील्ड तथा कोच के शीशे को 3 लेयर प्रोटेक्शन देना ताकि ठंड में यात्रियों को सुरक्षा की जा सके । साथ ही उन इंटीरियर विंडो में हीटिंग एलिमेंट्स का देना ताकि गिरती बर्फ आसानी से विंडशील्ड से हटाया जा सके । यात्रियों को गर्म पानी वाशरूम में प्रोवाइड करना,यात्रियों की सुविधाओं के लिए वॉटर टैंक में सिलिकॉनकोटिंग करना, माइक्रोवेव एंड ओवन के रेक्स में हीटिंग कंपार्टमेंट आदि जैसे तमाम ठंड से बचाव के साधन इस ट्रेन में देखने को मिलेंगे।

स्विट्जरलैंड नहीं, ये है भारत! कश्मीर में वंदे भारत का शानदार नजारा

जल्द ही कश्मीर की खूबसूरत वादियों में वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ती नजर आएगी, जो यात्रियों को किसी स्वप्निल सफर का अहसास कराएगी। बर्फ से ढके ऊंचे पहाड़, घने देवदार के जंगल, और घाटियों में फैली सफेदी के बीच यह हाई-स्पीड ट्रेन न सिर्फ यात्रा को आरामदायक बनाएगी, बल्कि स्विट्जरलैंड जैसी खूबसूरती का अनुभव भी कराएगी।

किन रास्तों से गुजरेगी ट्रेन?

वंदे भारत एक्सप्रेस कश्मीर घाटी के प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने का काम करेगी। संभावित रूट इस प्रकार हो सकता है:

1. श्रीनगर – कश्मीर की राजधानी, जो झेलम नदी और डल झील के लिए मशहूर है।

2. बडगाम – चारों ओर फैले प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बसा यह क्षेत्र ऐतिहासिक महत्व भी रखता है।

3. बनिहाल – प्रसिद्ध जवाहर सुरंग के करीब स्थित यह स्टेशन घाटी के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है।

4. काजीगुंड – कश्मीर को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण स्टेशन।

5. अनंतनाग – धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान।

6. बारामूला – उत्तरी कश्मीर का एक खूबसूरत शहर, जो सेब के बागों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है।

यात्रियों को क्या मिलेगा खास?

तेज रफ्तार के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं

गर्मी और ठंड से बचाव के लिए बेहतरीन तापमान नियंत्रण

विशाल खिड़कियों से बर्फीली वादियों का अद्भुत नजारा

आरामदायक सीटिंग और हाई-टेक सुविधाएं

कश्मीर की वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि एक अनुभव होगी, जो भारत में स्विट्जरलैंड जैसा एहसास कराएगी!

 

 

Related Stories