INTRODUCTION: नई TATA Sumo 2025 बेहतरीन लुक लक्जरी डिजाइन के साथ
TATA SUMO 2025 ऐसा नाम जो अपनी मजबूती और बेहतरीन डिजाइन के लिए जानी जाती थी, एक नए रूप में भारतीय बाजारों में आने को तैयार है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर फॉर्च्यूनर से होने वाली है।
TATA SUMO 2025 एक आइकन का पुनरुत्थान
TATA SUMO ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से भारतीय ग्राहकों को कभी निराश नहीं किया और यह SUV के रूप में नहीं बल्कि एक लग्जरी के साथ भारतीय बाजारों में आने को तैयार है।
डिब्बे वाली डिजाइन को छोड़कर टाटा ने भारतीय ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए TATA SUMO का एक बेहतरीन मस्कुलर डिजाइन पेश किया है जिसमें स्लीक कट के साथ हेक्सागोनल पैचअप भी देखने को मिल जाएगा।
डिजाइन व खूबसूरत इंजीनियरिंग
SUMO की नई डिजाइन टाटा की महत्वाकांक्षा को पहले ही दिखाती है।
सामने से देखने पर इसकी हेक्सागोनल ग्रिल का लुक जो की बेहद ही खूबसूरत दिखता है, स्लीप डिजाइन के एलइडी लैंप्स ,इसके हुड को उठाया गया है जो कि इसके अंदर के पावरफुल इंजन को दिखाता है।
बगल के मजबूत कैरेक्टर लाईन SUMO के मानो रफ्तार को बताते हैं।
19 इंच के अलाय व्हील जो इसे ऊबड़ खाबड़ रोड,गाँव देहात की सड़कों के लिए भी परफेक्ट बनाते हैं ।
LED टेल लैंप और छतों के स्पाइलर इसे बेहतर स्पोर्टी लुक देते हैं ।
कुल मिलाकर इसे एक शहरी कार और स्पोर्टी कार दोनों का कांबो लुक दिया गया है।
आंतरिक लुक व लक्जरी Comfort And Convenience
TATA ने गाड़ी के इंटीरियर को बनाने में कोई कंजूसी नहीं किया है,Tata Sumo 2025 पूरे केबिन में साफ्ट टच प्लास्टिक मैटेरियल,उच्चतम गुणवत्तापूर्ण लेदर,पालिस्ड एलुमिनियम फैब्रिक्स का प्रयोग किया गया है।
12.3 इंच का टच इंफोटेन्मेन्ट स्क्रीन,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसे हवाई जहाज के कॉकपिट का लुक देते हैं।
सिस्टम पूरी तरह TATA UX पर चलता है जो पूरी तरह आटोमेटिक कंट्रोल पर चलेगा साथ ही ड्राइविंग पैटर्न को भी याद रखेगा।
लक्जरी का विशेष ख्याल रखते हुए ड्राइवर के सीटिंग का 12 तरीके का एडजस्टमेंट, मिडिल सीट का आगे आना या गिरना,तीसरी सीट को गिराकर बढ़िया सा लगेज स्पेस भी बनाया जा सकता है।
पावरफुल इंजन व परफार्मेंस
TATA ने अलग जरुरतों के लिए अलग-अलग तरह के इंजन मॉड्यूल को बनाया है।
बेस मॉडल में आपको 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 200 हॉर्स पावर व 320 न्यूटन-मीटर का टार्क जनरेट करेगा।
गाड़ी में 8 स्पीड शिफ्टिंग ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिए गए हैं जो कि इसकी मजबूती और क्षमता को बढ़ाते हैं।
कार से एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के लिए भी इस गाड़ी में 2.2 लीटर का टर्बोचार्ज डीजल इंजन दिया जा रहा है जो 180 हॉर्सपावर और 450 न्यूटन-मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा।
किसके साथ ही टाटा ने अपना हाइब्रिड प्लान भी इसके साथ लांच किया है और इसे एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी उतरने की उसकी योजना है जो 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आयेगा और 250 हॉर्सपावर और 20 किमी/लीटर का एवरेज देगा।
ऑफरोड क्वालिटी व लेटेस्ट टेक्नोलॉजीज
Tata SUMO ने अपने वेरिएंट को टाटा 4×4 की पावर के साथ उतारा है जिसमें लो रेंज गियर बॉक्स और लॉकिंग डिफरेंशियल सिस्टम को भी दिया है ताकि ऑफ रोड ड्राइविंग में स्मूथ एक्सपीरियंस मिले।
ट्रेन रिस्पांस सिस्टम को भी गाड़ी में लगाया गया है ताकि विभिन्न तरह के मौसम में ड्राइवर को विभिन्न ड्राइविंग मोड चुनने की सहूलियत मिले।
225 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस को रखा गया है ताकि किसी भी तरह के रास्तों में यह गाड़ी आराम से चल सके।
गाड़ी में सभी तरह के लग्जरी तकनीकी माध्यमों का प्रयोग किया गया है इसके इंपॉर्टेंट सिस्टम को ए से पावर किया गया है जिससे ड्राइवर को नेविगेशन में एवं किसी भी तरह के फंक्शन को चलाने में वॉइस असिस्टेंट का उपयोग करना हो।
गाड़ी में अन्य सभी टेक्निकल फीचर जैसे पावर पुश बटन स्टार्ट, क्लाइमेट एयरकंडीशन, कंट्रोल चार्जिंग एवं डिजिटल क्लस्टर, सीट बेल्ट वार्निंग, एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम ,लेन ड्राइविंग अलर्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, 360 डिग्री रोटेटिंग बैक कैमरास, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ-साथ टाटा की दमदार बिल्ड क्वालिटी हर छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी चीजों का कंपनी ने ध्यान रखा है।
New Tata Sumo 2025 Price
दमदार के साथ-साथ शानदार लग्जरी डिजाइन देने के बाद इस गाड़ी के कीमत के कयास कम नहीं लगाई जा सकते, हालांकि कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल कीमत इसकी बताई नहीं है फिर भी भारतीय बाजारों में इसे फॉर्च्यूनर के दाम के बराबर समझा जा रहा है जिसकी शुरुआती कीमत 15 लाख से शुरू होकर के 30 से 35 लाख तक हो सकती है।